नई टिहरी : टिहरी गढ़वाल टैक्सी चालक एसोसिएशन ने टीएचडीसी समेत विभिन्न सरकारी विभागों में टैक्सी और वाहन संचालन एसोसिएशन के माध्यम से करने की मांग की है। पूर्व वर्ष 2001-02 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने विभागों में जिले के सबसे पुराने टैक्सी चालक एसोसिएशन के किराए पर वाहन संचालन के निर्देश जारी किए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष टीकम सिंह चौहान ने बताया कि सन 1986 से पुरानी टिहरी एसोसिएशन का संचालन किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में टीएचडीसी सहित कई विभाग उक्त आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से वाहन चलाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय टैक्सी चालकों को दिक्कत हो रही है। मांग की कि ट्रैवल एजेंसियां भी अपने वाहन उनकी एसोसिएशन से ही संचालित कराए। इस मामले में उन्होंने डीएम को स्मृति पत्र भी सौंपा है। डीएम कार्यालय की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। (एजेंसी)