जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विंटर कार्निवाल मोहत्सव के तहत दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए आयोजित रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में कविता देवी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र कोठारी, निदेशिका सिंधु कोठारी, कविता रावत, रेखा नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्निवाल में बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। चक्रवर्ती सम्राट भरत की झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने वीर बालक भरत के जीवन चरित्र को बड़े ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अभिभावकों के लिए रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयन, बलून गेम्स का आयोजन किया गया। अभिभावकों के बलून गेम्स में संध्या रमोला विजेता रही। रस्सा-कस्सी में कविता देवी, बबीता बड़थ्वाल, मनोरमा देवी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। मोस्ट डिस्पिलेन्ड स्टूडेंट’ का खिलाब कक्षा तीन की छात्रा आराध्या बिष्ट को दिया गया। ‘बेस्ट स्पीकर’ का अवार्ड कक्षा पांच के सोमेश बड़थ्वाल, ‘बेस्ट डाँसर’ का अवार्ड आराध्या व परिनिति को दिया गया। जबकि, ‘बेस्ट अटेंडेंस’ का सम्मान कक्षा चार की अनन्या को दिया गया। बेस्ट ऐन्थोसिएस्टिक’ कक्षा 3 के अक्षित व अजय को दिया गया। बेस्ट बिहेवियर का खिताब आराध्या रावत को दिया गया। इस मौके पर अनिल कुमार सैनी, आरती कंडवाल, रेखा नेगी, कविता रावत, संजय कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।