स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में खुलने जा रहे जन औषधि केंद्र को लेकर खुशी जताई है। कहा कि केंद्र स्थापित होने से मरीजों को बाजार से महंगी अंग्रेजी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेगी। समिति ने चिकित्सकों से भी मरीजों के पर्चे पर जेनेरिक दवा ही लिखने की मांग उठाई।
शुक्रवार को समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति पिछले कई वर्षों से अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलवाने की मांग उठा रही थी। इसके लिए लगातार शासन-प्रशासन को पत्र भेजे जाते थे। बताया कि दो फरवरी से अस्पताल में औषधि केंद्र का संचालन शुरू होने जा रहा है। कहा कि इससे गरीब व असहाय परिवारों को उपचार में मदद मिलेगी। वर्तमान में लगातार अंग्रेजी दवाओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों को भी मरीज का ध्यान रखते हुए उनके पर्चे पर जेनेरिक दवाएं ही लिखनी चाहिए। साथ ही जन औषधि केंद्र का नियमित संचालन हो इसका भी ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। कहा कि पूर्व में रेडक्रास संस्था की ओर से औषाधि केंद्र का संचालन होता था। लेकिन, चिकित्सक अधिकांश दवाएं बाजार की ही लिखते थे। जिससे यह केंद्र चल नहीं पाया था। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत, गजेंद्र सिंह रावत, गंभीर सिंह असवाल, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।