रुद्रप्रयाग : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुद्रप्रयाग द्वारा 9 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर विश्व विद्यालय द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। ब्रह्मकुमारी ज्योति एवं नीलम ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें राजस्थान से विशेषज्ञ प्रवचन करेंगे। जबकि महिलाओं द्वारा भजन, कीर्तन और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बताया कि 9 फरवरी सुबह 10:30 मिनट पर हरि ओम फर्नीचर हाउस भाणाधार स्थित ब्रह्मकुमारी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है। (एजेंसी)