जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में न्यायालय परिसर पौड़ी, बाह्य न्यायालय श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडौन, धुमाकोट में वृहद स्वच्छता अभियान किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमसब मिलकर भारत को एक स्वच्छ और पवित्र राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर होना होगा। कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का मकसद देश के सभी नागरिकों में स्वच्छता संबंधी आदतें उत्पन्न करने व देश को स्वच्छ बनाने से है। स्वच्छता अभियान में सभी कर्मचारियों से अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने की भी अपील की गई। सफाई से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात तो मिलेगी बल्कि हमारे चारों और का वातावरण भी सुहाना व प्रदूषण रहित बनेगा। पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्व देना चाहिए। इस दौरान जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्राधिकरण के सचिव, सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट लीगल एड डिफेंस काउंसल के साथ ही सभी कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान को सफल बनाया गया।