जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले आठ चालकों के वाहनों को सीज कर दिया है, जबकि चालकों के डीएल भी निरस्त कर दिये है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर थानों ने शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए यह कार्रवाई की है। एसएसपी ने बताया कि सभी थानों में चेकिंग अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार पुलिस ने 6, लैंसडौंन और पौड़ी ने एक-एक वाहनों को मौके पर सीज कर दिया। जबकि एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए इनके डीएल भी निरस्त कर दिए है। कोटद्वार पुलिस ने इसके साथ ही ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग करने वाले 6 वाहनों के चालन किए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।