रुद्रपुर। दो दिन तक चले चिह्नीकरण के बाद भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया गया। सीमा पर चार किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक्टर और हैरो चलाकर अवैध रूप से की गई फसल नष्ट कर दी। ग्रामीणों को आगे से नोमैंस लैंड में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। शनिवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी, राजस्व, वन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम ने स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाया। बता दें कि अतिक्रमण के चिह्नीकरण में 796 मुख्य पिलर के पास अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन 796/1 सब पिलर के पास नेपाल की तरफ बहुत ज्यादा अतिक्रमण पाया गया। वहीं 796/2 सब पिलर के पास दोनों तरफ से अतिक्रमण पाया गया है। सुंदर नगर से झप्पू झाले तक नोमैंस लैंड में खेती की जा रही थी। इसकी वजह से यहां पैट्रोलिंग में जवानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने शुक्रवार को भी चिह्नीकरण किया था। एसडीएम ने बताया कि चार किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया है। नेपाल के किसानों को भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह पत्राचार भी करेंगे।