अल्मोड़ा। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या 4 फरवरी 2025 को जनपद के भ्रमण पर रहेंगी। अपने दौरे की शुरुआत वह प्रातः 9:10 बजे वन विश्राम गृह, मालरोड, रानीखेत से प्रस्थान कर करेंगी। इसके बाद 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज, सिलोर, रानीखेत में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के पश्चात वे 11:00 बजे सिलोर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे काकड़ीघाट, डुंगरा पहुंचेंगी, जहां काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटर मार्ग और अल्मियाकांडे-देहुली मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। दोपहर 1:30 बजे वह काकड़ीघाट से प्रस्थान करेंगी और फिर शाम 4:00 बजे हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित योगासन प्रतियोगिता के पदक वितरण समारोह में शामिल होंगी। योगासन प्रतियोगिता के समापन के बाद, मंत्री रेखा आर्या शाम 5:00 बजे हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रभारी अधिकारी, विशिष्ट अभ्यागत ने मंत्री के दौरे की जानकारी साझा करते हुए संबंधित अधिकारियों और आयोजकों से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।