घर से लाखों के जेवर चोरी, बेटे के दोस्त पर शक

Spread the love

विकासनगर। विकासनगर के पश्चिमीवाला में एक घर से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़िता ने बेटे के दोस्त पर चोरी का शक जाहिर किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीमा देवी पत्नी स्व. संदीप शर्मा निवासी ग्राम पश्चिमीवाला तहसील विकासनगर ने तहरीर दी है। बताया कि वह 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक अपनी पुत्री के घर देहरादून गई हुई थीं। घर पर बेटा ऋषभ शर्मा मौजूद था। जब वह 27 जनवरी को अपनी पुत्री के घर से वापस लौटीं तो देखा कि कमरे की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। चेक किया तो आलमारी से गहने गायब थे। गले का हार, दो जोडी हाथ के कंगन, हार के साथ के बड़े झुमके, कानों के टाप्स छोटे वाले, गले का रानी हार, नथ, मंगलसूत्र, एक लेडीज अंगूठी, एक जेंटस अंगूठी गायब थी। बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि 22 जनवरी को उसका दोस्त राजू निवासी ग्राम मेहूंवाला खालसा घर पर आया था। उसने शराब पी और रात को घर पर रुका था। बताया कि अब उसका नंबर नहीं लग रहा है। साथ ही वह अपने घर में भी मौजूद नहीं है। पीड़िता के मुताबिक उन्हें शक है कि उसी ने गहने चुराए हैं। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *