गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि देश की जीवनधारा है
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत जनता इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने स्थानीय नदी मुन्नाबाड़ी गधेरे की साफ-सफाई करके उसे प्रदूषण मुक्ति करने के लिए अभियान चलाया। वहीं इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में बनी गंगा वाटिका और हैंड पंप की साफ-सफाई की। प्रधानाचार्य विमल चन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि देश की जीवनधारा है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मदन मोहन नौडियाल ने कहा कि माँ गंगा तभी निर्मल व प्रदूषण मुक्त रहेगी जब उसको जलराशि प्रदान करने वाली हर छोटी-बड़ी नदी, गाड-गधेरे जिन्हें स्पर्श गंगाएं कहा जाएगा। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह नदियों में किसी भी प्रकार का कूड़ा व गंदगी ना डालें।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवित ग्राम रणस्वा से मुन्नबाड़ी गधेरे तक रास्तों में बिखरी पॉलीथिन, प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित करके कूड़े का निस्तारण किया। पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि गंगा का मायका कहे जाने वाले देवभूमि उत्तराखण्ड में एनएसएस द्वारा वर्ष 2009 से स्पर्श गंगा कार्यक्रम के तहत गंगा की सहायक छोटी-बड़ी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। गंगा को निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त रखना हम सबका उत्तरदायित्व है और सामूहिक भागीदारी से ही स्वच्छ गंगा का संकल्प पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर स्वयं सेवी अंकित कुमार, नीरज सिंह, मीत चौहान, अरूण, शिवम, रौनक, आवेश, करन, अजीत, मोहित, सूरज, दीपा, प्रीति, कोमल, श्रेया, संजना, सिया, करिश्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर गंगा को 4 नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिये जाने के उपलक्ष में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में लक्ष्मण सिंह रावत, दिलीप सिंह सहित स्वयं सेवी मनीष नेगी, अनुराग, अभिषेक, करन, श्वेता, सलोनी, मनीषा, नीतू राणा, गौरी, रिया, गीतिका, अमीषा, निकिता बिष्ट ने सहयोग किया।