बीजीयू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तरी झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी विश्वपाल जयंत व मेजर डॉ. वीरपाल विद्यालंकार ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि कमजोरी पर विजय व कर्म पर विश्वास हो तो सफलता अवश्य मिलती है।
म्यूजिकल चेयर में अनुराग प्रथम, सोनिया द्वितीय व सोहैल तृतीय रहे। बालीवाल में प्रबन्धन विभाग प्रथम व फार्मेसी विभाग द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका लम्बी कूद में प्राची प्रथम, अनामिका द्वितीय व श्रद्धा तृतीय स्थान पर रही। बालक लम्बी कूद में उदय प्रथम, आदित्य भूषण द्वितीय व मोहित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। समापन अवसर में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो पीएस राणा ने मुख्य अतिथि स्वामी विश्वपाल जयंत व मेजर डा वीरपाल विद्यालंकार को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रतिकुलपति ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह न केवल नीरसता को दूर कर मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. के सरवानन, डॉ. अनुज, डॉ. दिव्या, राहुल राजपूत, गुरजंट सिंह, विकास पाल, शैलैश, सुमन, रक्षन्दा, उज्जवल, मिलन, कमल, हर्षित शर्मा, शशि, ब्रजेश, मुकेश, सुभाष, रवि, ज्योति नेगी, पिंकी, योगिता, कुसुम, साक्षी, जूही, ऋतु, मीनू, विकास, मीना, गौरव, आकांक्षा, रूपाली, श्वेता, इतिका, फरहत, रुचि आदि मौजूद रहे।