राज्य आंदोलनकारियों ने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के गैरसैंण जाते समय प्रोटोकॉल के अनुसार श्रीनगर में न रुकने पर राज्य आंदोलनकारियों व अन्य दलों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जीएमवीएन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने ई-मेल के माध्यम से खंडूड़ी को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रगतिशील जनमंच के संरक्षक अनिल स्वामी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि विधानसभा अध्यक्ष चमोली जिले के दौरे पर हैं और वह मंगलवार को आधा घंटा श्रीनगर में रुकेंगी। कहा कि जब वह अपनी मांगों को लेकर जीएमवीएन पहुंचे तो उन्हें पता चला की अध्यक्ष सुबह ही श्रीनगर से आगे निकल चुकी हैं। राज्य आंदोलनकारी प्रेम दत्त नौटियाल व विमला कोटियाल ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री द्वारा जो शब्द कहे गए उससे वह आहत हुए हैं। उन्होंने ऋतु खंडूड़ी से तत्काल प्रभाव से प्रेमचंद्र अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की। आंदोलनकारी पीएस बिष्ट ने कहा कि प्रेमचंद का अमर्यादित बयान पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भावना को ठेस पहुंच रहा है। इस मौके पर रेशमा, मुकेश सेमवाल, प्रभाकर बाबुलकर, मोनिका, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *