जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व प्रधान ग्राम सभा जौरासी चंडी प्रसाद कुकरेती ने लगातार घट रहे जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सूखते जलस्रोत और घटता भूजल स्तर के समाधान के लिए वृहद कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने जल निगम कोटद्वार से ग्राम सभा जौरासी, ग्राम सभा स्यालनी और ग्राम सभा केष्टा सहित अन्य सम्मिलित गांवों के लिए स्यालनी जौरासी पम्पिंग योजना की डीपीआर बनाकर जल्द शासन को भेजने की मांग की।
पूर्व प्रधान चंडी प्रसाद कुकरेती ने जल निगम के अधिशासी अभियंता आशीष मिश्रा को ज्ञापन देते हुए कहा कि पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हेतु क्षेत्रीय जन मानस के सहयोग से वृहद कार्य योजनाएं तैयार की जानी चाहिए। कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन सभी पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय। ग्राम सभा जौरासी के हल्दूण तोक में रवासन नदी पर बने झूला पुल से लगभग 300 मीटर नीचे से स्यालनी जौरासी पम्पिंग योजना का निर्माण कराया जाय। इसके लिए वह काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा स्यालनी के ऊपरी सिरे में बड़ी क्षमता का टाप टैंक बनाकर उसके परिक्षेत्र में आने वाले ग्राम सभा जौरासी, ग्राम सभा स्यालनी और ग्राम सभा केष्टा सहित अन्य सम्मिलित गांवों को स्थानीय प्रबन्धन और उसकी पर्याप्त क्षमता के अनुसार उक्त योजना से जोड़ जाय। उन्होंने उक्त पम्पिंग योजना की अतिशीघ्र डीपीआर तैयार कराते हुए शासन को भेजने की मांग की।