लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी के सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर में एनएसएस स्वयं सेवियों ने नशा उन्मूलन, प्लास्टिक सहित अन्य प्रकरण का कूड़ा, सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरुकता अभियान चलाए। स्वच्छता अभियान चला लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पहाड़ के निवासियों को पहाड़ के गुणों को समझना होगा। शीतल जल, स्वच्छ हवा पहाड़ के गुण हैं।
शिविर में कुलदीप सिंह सर्वश्रेष्ठ और अखिलेश कुमार व मनीष सिंह विशिष्ट शिविरार्थी चुने गए। रविवार को राठ महाविद्यालय के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि श्रीनगर में भूगोल विभाग के एचओडी प्रो. मोहन पंवार ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीतेन्द्र नेगी ने कहा कि शिविरार्थियों को क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनुशासनात्मक जीवन के प्रति प्रोत्साहित किया। वह अनुकरणीय है। इस दौरान शिविरार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर वाहवाही बटोरी। स्थानीय भागीरथी व टीना ने झावरी गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में डा. श्याम मोहन सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना को पचास गिलास दान स्वरूप प्रदान किए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. देवकृष्ण थपलियाल ने ग्राम पंचायत कुटकंडई में आयोजित हुए एनएसएस के सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों को सांझा किया। इस अवसर पर मुकेश गोदियाल, डा. वीरेंद्र चंद, क्रांति बल्लभ नौटियाल, विनोद सिंह चौहान, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।