जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉकों से 30 बालिकाओं के वाहन को एक्सपोजर विजिट हेतु पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल भेजा गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी देवेंद्र थपलियाल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पाबौ चंद्रकांता काला ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में बालिकाओं को साइबर जागरूकता, सोशल मीडिया के समुचित प्रयोग, पॉक्सो ऐक्ट, आत्म सुरक्षा, पुलिस विभाग में चयन प्रक्रिया व प्रशिक्षण के बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर सीडीपीओ रिखणीखाल कृष्णा, महबूब खान, कमला, सुषमा आदि मौजूद रहे।