गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया क्षेत्र में पिंजड़ा
चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे ग्राम सभा डुंगरा बोहरा में 20 वर्षीय युवती को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाए जाने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजड़ा लगा दिया है। रविवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने पीड़ित परिवार के गंगा सिंह बोहरा को वन विभाग की और से मिला एक लाख रुपये मुआवजे का चेक सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य दशरथ सिंह बोहरा, चंद्रकांत तिवारी, महेंद्र सिंह बोहरा, खीम कुंवर, राजेंद्र सिंह, हजारी सिंह, नरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, संतोक सिंह, आदि का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से लोगों में भय बना है। गांव के ट्यूशन पढ़ने जाने वाले छात्रों के साथ ही खेतों में काम करने वाले भयभीत हैं। इधर रेंजर दीप जोशी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अकेले आवाजाही न करने की अपील है। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के सक्रिय होने से पिंजड़ा लगाने के साथ ही गश्त को बढ़ा दिया गया है।