आम आदमी पार्टी ने संकल्प दिवस के तौर पर मनाया राज्य स्थापना दिवस
हरिद्वार। 21वें राज्य स्थापना दिवस पर आप हरिद्वार से आप कार्यकर्ताओ ने शहीदों के सपनो के उत्तराखंड को लेकर रामपुर कांड तिराहे पर पहुँचकर पुष्प अर्पित किए एवम दीप प्रज्वलित कर बेहतर उत्तराखंड निर्माण को लेकर संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि आज राज्य अपना 21 राज्य स्थापना दिवस मना रहा है परंतु 20 साल पूरे होने के बाद भी शहीदों के सपनों का उत्तराखंड ना बन पाना हम सबके लिए शर्म की बात है आज आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आप के सभी कार्यकर्ता इसे संकल्प दिवस के तौर पर मनाएगी और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। राज्य गठन के बाद से ही दोनों प्रमुख पार्टियों ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है आज भी मूल भूत सुविधाएं नही है राज्य में शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार का अभाव है। ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले प्रदेश में बिजली और पानी महँगा है सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नही पहुँच पा रहा पलायन तेजी से हो रहा है। रोजगार के लिए प्रदेश के युवा बाहरी राज्यो में काम करने को मजबूर है पूरा प्रदेश अफसरशाही की भेंट चढ़ गया है। राज्य आन्दोलनकरियो को अपनी पेंसन बनाने को लेकर दर दर भटकना पढ़ रहा है।
रामपुर तिराहे गोली कांड एवम खटीमा गोलीकांड में अब तक न्याय न मिल पाना एवम दोषियों को सजा न मिल पाना दोनों पार्टियों की मनसा पर सवाल उठाती है। आम आदमी पार्टी आज 21 वे राज्य संकल्प पर आज रामपुर तिराहे में शहीद स्मारक पहुँचकर अमर शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर ये संकल्प लेती है कि आम आदमी पार्टी शहीदों के सपनो के उत्तराखंड निर्माण को पूरा करेगी एवम रामपुर तिराहे गोलीकांड कांड के आरोपियों को सजा दिलाने एवम इलाहाबाद में चल रहे केस को नैनीताल में हस्तांतरित कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, अनिल सती , पवन कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, एवम अर्जुन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।