बागेश्वर विस को 30 करोड़ का तोहफा
बागेश्वर। दीपावली पर्व पर बागेश्वर विधानसभा को राज्य और केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। लोनिवि की आठ और केंद्र सहायतित योजना से 30 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस धनराशि से डामरीकरण और पुलों के निर्माण होगा। गरुड़ और बागेश्वर विकास खंड के के मोटर मार्गों का सुधारीकरण और पुलों का निर्माण हो सकेगा। लंबे समय से धनराशि स्वीकृत कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रयासरत थे। धनराशि स्वीकृत होने से स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताया है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने बताया कि लोनिवि बागेश्वर व केंद्र सरकार की केंद्रीय सहायतित योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। जिससे मोटर मार्गों का सुधारीकरण और पुलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मच्छीबगड़-ग्वालदे मोटर मार्ग में पुल निर्माण के लिए एक करोड़, कंठेश्वर-थाकला मोटर मार्ग में पुल निर्माण 55 लाख, गरुड़-देवनाई मोटर मार्ग किमी दो तक डामरीकरण 2 करोड़, कौसानी-बैजनाथ मोटर मार्ग में डामरीकरण 14 करोड़, ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग में डामरीकरण एक करोड़ 52 लाख, बैजनाथ-बागेश्वर मोटर मार्ग डामरीकरण किमी छह तक एक करोड़ एक लाख, बैजनाथ से बागेश्वर मोटर मार्ग किमी 3, 4, 5 व 12 में डामरीकरण 63 लाख, कपकोटी-फल्यांटी मोटर मार्ग किमी चार में डामरीकरण 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की केंद्रीय सहायतित योजना से कौसानी-अनाशक्ति पहुंच मार्ग, गरुड़ ब्लाक पहुंच मार्ग, गरुड़-देवनाई-पोखरी मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-सिमली-ग्वालदम, चौकोड़ी, थल-मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग, बैजनाथ-बिनखोली मोटर मार्ग, बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग से कोटभ्रामरी मंदिर पहुंच मार्ग, तहसील गरुड़ पहुंच मार्ग, बागेश्वर जजी आफिस मोटर मार्ग, बागेश्वर-दफौट और राजकीय पीजी कालेज पहुंच मार्ग का भी सुधारीकरण होगा।