जिला अस्तपाल में तैनात रेडियोलाजिस्ट हुआ कोरोना संक्रमित
बागेश्वर। जिला अस्तपाल में तैनात जिले की एकमात्र रेडियोलाजिस्ट को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनको आइसोलेशन में रखा गया है। अब अगले एक सप्ताह से अधिक समय तक मुख्यालय में अल्टासाउंड नही हो पाएंगे। जिला अस्पताल में कोरोना से अब तक मौतें हो चुकी है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की भी मौत जिला अस्पताल में हुई थी। जिले में कुछ समय पहले रेडियोलाजिस्ट की तैनाती हुई थी। जिसके बाद अल्ट्रासाउंड होने लगे थे। बीते सोमवार को रेडियोलाजिस्ट चिकित्सक ने अपनी कोविड-19 जांच कराई। मंगलवार को रिपोर्ट आई। जिसमें वह पाजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब वह करीब 10 दिनों तक इलाज पर रहेंगी। इस दौरान किसी प्रकार के अल्ट्रासाउंड नही हो पाएंगे। जिससे मरीजों की दिक्कत बढ सकती है। मंगलवार को भी कई मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद वह मायूस अपने घरों को लौट गए। जिले में एक मात्र रेडियोलाजिस्ट है। उनकी मुख्यालय में तैनाती है। यहां करीब 20 से 25 अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन होते है। अब अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद कर दिया गया है। यहां पहुंच रहे मरीजों को आगे की तिथि दे दी जा रही है। अब चिकित्सक के ठीक होने के बाद ही आगे काम हो सकेगा। निजी अस्पताल में भी अल्टासाउंड की व्यवस्था नही होने से लोगों को अब अल्मोडा या हल्द्वानी का चक्कर लगाना होगा। इधर, सीएमएस डा. एएम शर्मा ने कहा कि चिकित्सक पाजिटिव आने के बाद दिक्कत आ रही है। उनके स्वस्थ होने के बाद अल्ट्रासाउंड सुचारू होने लगेंगे।