जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नतकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से हाजिरी का विरोध किया है। कहा कि यह नियम छात्रों के हित में नहीं है। ऐसे में सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में विद्यार्थी तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि वर्तमान में महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से 75 प्रतिशत हाजिरी की बाध्यता कर दी गई है। कहा कि रोजाना शिक्षकों के माध्यम से कक्षा में सेल्फी लेकर समर्थ पोर्टल को देना भी सुनिश्चित किया गया है, जबकि महाविद्यालय ने सेल्फी को निजता के अधिकार का हनन बताया। कहा कि वर्तमान में कई छात्र समर्थ पोर्टल के कारण परेशान है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रों की 75 प्रतिशत हाजिरी की बाध्यता को समर्थ पोर्टल से हटाने की मांग की है। इस मौके पर महाविद्यालय के कई छात्र मौजूद रहे।