जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालनी नदी के समीप खड़े सरकारी रोड रोलर का पहिया चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यही नहीं बदमाशों ने बीईएल रोड से सेटरिंग के लोहें की प्लेट भी चोरी की थी।
घटना के संबंध में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अवर अभियंता संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मालनी नदी के समीप एक सरकारी रोलर का पिछला पहिया गायब हो गया। वहीं, गोविंद नगर निवासी कुलदीप कुमार ने भी पुलिस को तहरीर दी कि बीईएल रोड निकट आनंदम अस्पताल के समीप से कुछ अज्ञात चोर लोहे की 41 प्लेट चोरी कर ले गए हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। जांच में युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान कौड़िया के समीप संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ एक छोटा हाथी वाहन दिखाई दिया। जिसमें चोरी का सामान लगा हुआ था। इससे रोड रोलर का पहिया भी बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली फार्म रेलवे पटरी के समीप से लोहे की 41 प्लेट भी बरामद कर ली। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश, जिला बिजनौर, ग्राम मिर्जापुर निवासी प्रीम, सूर्यानगर कोटद्वार निवासी अमन सिंह व जाफरा निवासी शहबान के रूप में हुई है। बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।