सहकारिता वर्ष 2025 के तहत पूरे प्रदेश में 1100 कार्यक्रम होंगे आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रवत ने कहा कि सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत राज्य भर में कुल 11000 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 14 लाख किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की सहकारी समितियों के बैंक वर्तमान में 250 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहे हैं। राज्य में अब तक 7 हजार महिला समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को तीन लाख रुपये के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। महिलाओं को समूहों से जोड़कर उन्हें ब्याज रहित ऋण प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के चलते आज प्रदेश में अनेक महिलाएं “लखपति दीदी” के रूप में उभर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धन रावत ने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को “सहकारिता महिला सम्मान” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला सहायक निबंधक (सहकारी समितियां) मोनिका चुनेरा ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 करोड़ 6 लाख रुपये का ऋण महिला समूहों को वितरित किया गया है। वहीं दीनदयाल योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये का ब्याज रहित ऋण विभिन्न लाभार्थियों को दिया गया है। इस अवसर पर डीसीबी चमोली के सचिव/महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें और आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, विजय कप्रवाण, बाचसपति सेमवाल, विभिन्न सहकारिता समूहों की महिलाएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।