मंत्री ने किया बिडोली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण
श्रीनगर गढ़वाल : कलियासौड़ क्षेत्र में धारी देवी के पास बन रही बिडोली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजना की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही 6 माह से पहले पेयजल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार की लागत से बन रही बिडोली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना से खिर्सू ब्लॉक के 27 गांव और पाबौ ब्लॉक के 55 गांव लाभान्वित होंगे। पेयजल निगम के सहायक अभियंता अजय गुरंग ने बताया कि वर्ष 2022 में योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। बताया कि बिडोली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल का निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। योजना के तहत 60 टैंकों का निर्माण होना है, जिसमें से 10 टैंक का निर्माण हो चुका है, जबकि 25 टैंक निर्माणाधीन है। बताया कि खिर्सू और पैठाणी के ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध करवाए जाने को लेकर कंडारस्यूं ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना, चुनखेत ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना और बिडोली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना निर्माणाधीन है। बताया कि तीनों योजनाओं में वन विभाग का पेंच फंसे होने के कारण पेयजल योजनाओं के कार्यों में देर हो रही है। बताया कि चुनखेत परियोजना में पेयजल स्रोत का कार्य चल रहा है, जो कि लगभग पूर्ण हो चुका है। बताया कि कंडारस्यूं ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का कार्य लगभग 85 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। बताया कि वन विभाग से सम्बंधित पेंच खत्म होते ही जल्द ही खिर्सू और पैठाणी के ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। (एजेंसी)