जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार : एक देश एक चुनाव के मुद्दे को लेकर कोटद्वार बार एसोसिएशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने एक देश एक चुनाव को देश हित में बताया।
शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत, बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह नेगी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। कहा कि अलग-अलग चुनाव में देश का अधिक धन खर्च होता है। साथ ही बार-बार आचार संहिता लगने से विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। कहा कि एक साथ चुनाव होने ने व्यवस्थाओं में काफी सुधार होगा। इस मौके पर अधिवक्ता वृजमोहन सिंह चौहान, जितेंद्र रावत, नागेंद्र जोशी, राजीव गौड़, अमित सजवाण, शिवदयाल आर्य, सुनील डोबरियाल, अरविंद वर्मा, सतेंद्र कुमार, दीपक कुमार, बीना रावत, पूजा शर्मा, जगतराम कोटनाला, अखिलेश घिल्डियाल, अंजलि अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, हंसी गौड़, रंजीत कौर, योजना शर्मा, हुकुम सिंह, अविरल पंत, सागर बिष्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश रावत ने किया।