जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्या भारती से संबद्ध हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रामायण की चौपाई का पाठ कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने हनुमान जी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने कविताएं, भजन, प्रेरक प्रसंग के साथ ही रामायण की चौपाईयों का गायन किया। शिक्षक अंचल कुमार ने कहा कि हनुमान जी राम के अनन्य सेवक थे। इस मौके पर मनोज जोशी, प्रयाग दत्त चमोली, गीता रावत, सुनीता पंत, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडेय आदि मौजूद रहे।