अनमोल ने मेरिट में हासिल किया 9वां स्थान, बनना है इंजीनियर

Spread the love

थराली : अनमोल बिष्ट ने हाईस्कूल की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अनमोल के पिता अध्यापक है व माता प्रमिला देवी गृहणी हैं। अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है। अनमोल का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग बनना है। अनमोल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है। उज्जवल जोशी ने हाईस्कूल की मेरिट में 16वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उज्ज्वल के पिता मैदान मोहन जोशी शिक्षा विभाग के कर्मचारी हैं व माता दीपा देवी गृहणी हैं। अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर संजय पांडेय, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है। अमित अभी पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते है, भविष्य का लक्ष्य 12 के बाद तय करेंगे। उज्ज्वल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है। अभिषेक सिंह ने हाईस्कूल की मेरिट सूची में 23वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अभिषेक के पिता मनमोहन सिंह पुलिस विभग है व माता मुन्नी गृहणी हैं। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है। अमित का लक्ष्य भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने का है। अभिषेक राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है। (एजेंसी)

जनता इंकॉ कफोली का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
चमोली : श्री नंदा देवी जनता इंटर कॉलेज कफोली चमोली नारायणबगड़ प्रखंड का सबसे दूरस्थ स्कूल है। लेकिन दूरस्थ एवं संसाधनों के अभाव में भी विगत कई वर्षों से विद्यालय का रिजल्ट हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर पर शत प्रतिशत होने से स्थानीय लोगों,विधालय परिवार के द्वारा खुशी व्यक्त की गई है। गौरतलब इस वर्ष हाईस्कूल में 23 छात्रों में से 17 प्रथम, 5 द्वितीय एवं एक तृतीय श्रेणी में पास हुये तथा इंटरमीडिएट में 13 में से 10 प्रथम श्रेणी में तथा 3 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जमन सिंह रावत ने बताया की यह परिणाम विधालय के समस्त शिक्षकों एसएमसी एवं स्थानीय जनता के सहयोग से संभव है। इस अवसर पर हरेंद्र रावत, बबीता देवी, धीरेन्द्र सिंह गुसाईं, मनोज खैनाई, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। (एजेंसी)

थराली के होनहारों ने दिखाई प्रतिभा
चमोली : थराली से आदित्य पुरोहित ने हाईस्कूल की मेरिट सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। आदित्य के पिता राकेश पुरोहित ऊर्जा निगम के कर्मचारी है व माता पूजा देवी गृहणी हैं। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है। अमित का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग बनना है। आदित्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है। (एजेंसी)

डॉक्टर बनना चाहती है सलोनी
थराली : सलोनी ने हाईस्कूल की मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। आदित्य के पिता मोहन प्रसाद अध्यापक है व माता मंजू देवी गृहणी हैं। सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर कमलेश देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता/दादा को दिया है। सलोनी का लक्ष्य भविष्य में डॉक्टर बनना है। सलोनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली की छात्रा है। (एजेंसी)

तनीषा बोलीं इंजीनियर बनूंगी
थराली : तनीषा ने हाईस्कूल की मेरिट में तेरहवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। तनीषा के पिता आशीष कुमार नगर पंचायत थराली के कर्मचारी है व माता शोभा देवी गृहणी हैं। तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता, दादा को दिया है। तनिषा का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग बनना है। तनिशा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली के छात्रा है। (एजेंसी)

सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
चमोली : उत्तराखण्ड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में गोपेश्वर के सुबोध प्रेम विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष भट्ट ने बताया सुबोध प्रेम विध्या मंदिर की अपर्णा ने हाईस्कूल परीक्षा 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ अपर्णा ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया, हाईस्कूल में ही 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंजलि कुँवर ने प्रदेश में 17वां, कशिश 96.4 अंकों के साथ 18वें, एवं 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ खुशी ने प्रदेश वरीयता सूची में 20वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में मेघा नेगी ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य वरीयता सूची में 12वां स्थान प्राप्त किया एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स संकाय में 87 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। (एजेंसी)

अंजलि और साक्षी ने मेरिट में बनाई जगह
चमोली : उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल इंटर परीक्षा में गोपेश्वर के रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । विध्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में इस विद्यालय की अंजलि ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 7वीं रैंकिंग हासिल की। छात्रा साक्षी ने 96.80 प्रतिशत अंक लेकर 12 स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के आदर्श सती, मनीष मैंदुली, वैभव, अभिनव प्रसाद और स्वाति ने भी उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। (एजेंसी)

कीर्ति ने हाईस्कूल की मेरिट में 22वां स्थान हासिल किया
चमोली : हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा कीर्ति बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर 22वां स्थान प्राप्त किया। कीर्ति बिष्ट के पिता मोहन सिंह कास्तकारी करते है, जबकि मां कविता देवी ग्रहणी हैं। कीर्ति आगे चल कर चिकित्सक बन कर समाज सेवा करना चाहती हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य ममता नेगी ने बताया कि विद्यालय के 42 हाई स्कूल परीक्षार्थी में से 16 सम्मान सहित तथा इंटर में 26 में से 9 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुये। विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नेगी, परीक्षा प्रभारी कमल नेगी, व अखिलेश राज आदि ने खुशी व्यक्त की। दूसरी ओर राउमावि गोगना का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत रहा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *