मवेशियों को चराने गये युवक की फिसलने से मौत
बागेश्वर। मवेशियों को लेकर जंगल गए एक युवक का पांव पिरुल में फिसल गया। वह पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया। परिजन घायल युवक को बैजनाथ अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गागरीगोल निवासी 48 वर्षीय हरीश प्रसाद मवेशियों को लेकर जंगल चुगाने गया था। जंगल में चीड़ के पेड़ों का पिरुल गिरा हुआ था। वह पिरुल में एकाएक फिसल गए और गहरी खाई में गिर गई। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैजनाथ पहुंचाया। डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि उसे अंदरुनी चोटें अधिक थी। रक्तस्त्राव होने के कारण वह गंभीर हालत में था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
इधर, कोतवाली पुलिस ने मैमो के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाल जीएस चुफाल ने बताया कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। उनकी माली हालत भी खराब है। उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।