कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन की जरूरत

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। श्री नरेन्द्र भाई मोदी विचार मंच की बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। मंच के संयोजक गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटद्वार की समस्याओं को सरकार द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन की जरूरत है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहर की सड़कों, नालियों आदि की हालत दयनीय बनी हुई है, पर्याप्त कूड़ेदानों के अभाव में वार्डों में जहां-तहां कूड़ा बिखरा रहता है, लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जरूरत महसूस नहीं कर रहा है। मंगलवार को आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने बिहार का मुख्यमंत्री पुन: नितीश कुमार को बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। मंच के अध्यक्ष कैप्टन सीपी डोबरियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी से लेकर, धारा 370 और 35ए सहित राम मंदिर मुद्दे का अपनी सूझबूझ से हल किया, लेकिन विपक्ष के कुछ नेता देश को तोड़ना चाहते है। विपक्ष के नेता जम्मू कश्मीर में धारा 370 को पुन: बहाल करने को लेकर बयानबाजी कर रहे है, ऐसे नेताओं की जगह जेल में है। इन्हें देशद्रोही कराकर कर जेलों में डाला जाना चाहिए। बैठक में मीडिया प्रभारी बलवार्न ंसह, सचिव सुभाष कुकरेती, सीपी धूलिया, हरीशचन्द्र खुगशाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!