कोटद्वार-पौड़ी

मुख्यमंत्री करेगें एडवेंचर खेलों का शुभारंभ, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
सतपुली। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गब्र्याल ने जनपद की नयार घाटी बिलखेत में आयोजित होने वाली 19  से 22 नवम्बर तक नयार वैली एडवेंचर स्पोर्टस फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंगलवार को दोपहर में बिलखेत पंहुचे जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ उद्घाटन समारोह स्थल, प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम हेतु लगने वाले टैंट, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टाल स्थल, पार्किंग, शौचालय, विद्युत और जलापूर्ति, पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित टेक ऑफ और लैंडिंग स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने फेस्टिवल में होने वाले अन्य प्रतिस्पर्धात्मक और डेमोंसट्रेशन वाले खेलों के लिए चयनित स्थलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को सभी प्रकार की तैयारियों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा फेस्टिवल का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल परिसर पर मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुविधा जनक बनाने के निर्देश दिए। ताकि मंचासीन अतिथि भी टेक ऑफ स्पॉट से पैराग्लाइडरों की उड़ान भरने का नजारा देख सकें। इस मौके अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना सतपुली त्रिभुवन रौतेला, हिमालयन एयरो स्पोट्र्स के विनय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!