24 पेटी अंग्रजी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सल्ट पुलिस ने 24 पेटी अंग्रजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट पुलिस ने सल्ट थाना गेट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी -25सीएम-2476 स्विफ्ट डिजायर को चेक किये जाने पर चालक अमित कुमार निवासी इंद्रा कॉलोनी, गुड़गॉव हरियाणा के कब्जे से 12 बोतल व्लैण्डर प्राईड, 12 बोतल रॉयल स्टैग तथा दूसरे कट्टे में 24 केन बियर अवैध शराब हरियाणा मार्का, कुल 24 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 12 केन बियर हरियाणा मार्का (कीमत- 22,000 रूपये) बरामद की है। थानाध्यक्ष चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ पर शराब गुड़गाव से उपराईखाल पौड़ी गढवाल ले जा रहा था। जिसे मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।