कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र संघ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार, गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ छठें दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छ: दिन से वह मांगों को लेकर धरना दे रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार छात्रों के आंदोलन को अनदेखा कर रही है।
रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी छात्र संघ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई ने सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क वापस लेने और बीएड समेत अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों में प्रमोट करने की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर धरना दिया। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि राज्य सरकार व दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है। अगर परीक्षा शुल्क लिया जाता है तो यह धरना आंदोलन के रूप में किया जाएगा। धरने में बैठने वालों में विजय रावत यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, छात्रसंघ महासचिव अतुल डोबरियाल, आशीष भंडारी, रोबिन चौहान, आरिफ, मुदित मून, आकाश नेगी आदि शामिल थे।