भारती सिंह के घर पर एनसीबी के छापे में मिला गांजा, गिरफ्तार
मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह के घर छापा मारा है। उनके घर पर छापे और उन्हें पूछताछ के लिए समन करने के बाद उन्हें शनिवार को ही एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया से एनसीबी की पूछताछ जारी है. कुछ घंटों पहले ही भारती अपने पति हर्ष के साथ मुंबई स्थित एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं. मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो हर्ष ने गांजा लेने की बात कबूल की हैइस दौरान भारती सिंह के घर से गांजा बरामद हुए है। एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति उनके पति हर्ष लिंबाचिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए भी कहा है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की. एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ(गांजा) मिला है।
बता दें कि बॉलिवु़ड में ड्रग्स की जांच के लपेटे में अब तक कई सिलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से यह शुरुआत हुई और इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जैसे कई नामों के सामने आने का यह सिलसिला जारी है। एनसीबी ने इस महीने की शरुआत में अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरा ड्रग्स से लेना देना नहीं है, वो ये जान गए हैं। एनसीबी अच्छा काम कर रही है। केस से जो लोग जुड़े हुए हैं, उनके जरिए उन्हें पूछताछ करनी थी। टीम कमाल की है। उनकी जांच से सहमत हूं। जो आरोप लगाए गए थे, उनके प्रिस्क्रिप्शन मिल गए हैं। समीर वानखेड़े जैसे और ऑफिसर होने चाहिए। जांच में पूरा सहयोग दिया और सभी सवालों के जवाब दिए हैं।