जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से भेजकर सभी स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने व सभी कक्षाओं का परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है। एनएसयूआई ने इस संबंध में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरभ पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों की ओर लौट गए है। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पढ़ने वाले बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं पहाड़ी क्षेत्रों व अन्य राज्यों से आते है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और शासन द्वारा परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जबकि कोटद्वार महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है। जिससे छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए स्नातक, स्नातकोत्तर और बीएड की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा कराये प्रोन्नत किया जाय और अंतिम सेमेस्टर में सभी छात्र-छात्राओं को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देकर (पिछले सेमेस्टर के प्रदर्शन के आधार पर) प्रोन्नत किया जाय। साथ ही सभी कक्षाओं का परीक्षा शुल्क माफ करने का आदेश तत्काल जारी किया जाय। ज्ञापन देने वालों में सौरभ पांडेय, भास्कर प्रजापति, अभिषेक अग्रवाल, जावेद, साजन रावत, राजा आर्य, नरेश कोटनाला, पवन नेगी, मेद्या कुलाश्री आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)