बागेश्वर। सहालग सीजन ने नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी से उतारकर रख दिया है। रोजाना नगर की सड़कों पर जाम लग रहा है। इससे राहगीरों, व्यापारियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को भी नगर में कई बार जाम के हालात बने। गोमती पुल, एसबीआई तिराहे, माल रोड से सरयू पुल तक कई बार जाम लगा। गाड़ियों की लंबी कतार लगने से लोगों को पैदल चलने के भी जगह नहीं मिली। जाम के चलते राहगीरों को ध्वनि और वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ा। दूरदराज गांवों से कार्यालय, बैंक आदि का काम करवाने आए लोगों को इससे अधिक दिक्कत हुई। ग्रामीण रमेश सिंह, पार्वती देवी, राधा देवी, मुन्नी देवी, संतोष कुमार आदि ने बताया कि बाजार में अक्सर जाम लग रहा है। गाड़ियों के बीच रोड में तिल रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। इससे कई जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी के बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हो रही है। नगर के व्यापारियों ने भी जाम की विकराल समस्या को जल्द दूर करने की मांग की।
सीओ ने संभाली यातायात की कमान: लगातार लग रहे जाम से आम लोग परेशान हो गए हैं। सोमवार को एक बार फिर शहर में जाम लग गया। इस बार यातायात की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने संभाली। इसके बाद जाम खुला। उन्होंने लोगों से बेतरतीब वाहन बाजार में खड़ा नहीं करने की अपील की।