शादी समारोह में नशा मुक्ति अभियान चलाया
चम्पावत। शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने छीनीगोठ निवासी नवीन चन्द्र की पुत्री के शादी समारोह मे नशा मुक्ति अभियान चलाया। दूल्हे प्रकाश चन्द्र और दुल्हन प्रियंका ने जयमाला के दौरान आजीवन नशीले पदार्थों से दूर रहने और बेटी बचाने का संकल्प लिया। संयोजक जोशी का मानना है शादी विवाह के अवसर पर मादक पदार्थ नहीं बल्कि संस्कारों को परोसा जाना चाहिये।