बीफार्मा डिग्रीधारकों ने सरकारी सेवाओं में अवसर न देने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बीफार्मा डिग्रीधारकों ने सरकारी सेवाओं में अवसर न दिए जाने पर आक्रोश जताया है। डिग्री धारकों का कहना है कि सरकारी सेवाओं के लिए योग्य होने के बावजूद भी राज्य सरकार उन्हें अवसर प्रदान नहीं कर रही है। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है।
डिग्रीधारक ओमप्रकाश ने कहा कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद भी उत्तराखंड सरकार उन्हें फार्मासिस्ट पद के लिए अवसर नहीं दे रही है। उत्तराखंड में फार्मासिस्ट पद पर डिप्लोमाधारियों को ही लिया जा रहा है। जबकि इस पद के लिए योग्य होने के बावजूद भी फार्मेसी डिग्रीधारियों को सरकारी सेवा में अवसर नहीं दिया जा रहा है। बीफार्मा डिग्री धारक पुष्पा, ज्योति ने बताया कि उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश की फार्मेसी सेवा नियमावली 1980 का पालन कर रही है। सरकार ने अभी तक अपनी नियमावली नहीं बनाई है। जिसका खामियाजा डिग्रीधारी फार्मासिस्टों को भुगतना पड़ रहा है। डिग्री धारक फार्मेसिस्टों ने सरकार से फार्मसिस्ट पद पर सेवा का अवसर दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में हिम्मत सिंह, मुकेश रावत, विनोद कुमार, धीरेंद्र रौतेला, सुभाष सिंह मौजूद रहे।