कुलपति ने एचएम कॉलेज का निरीक्षण किया
नई टिहरी। उत्तराखंड तकनीकी विवि के कुलपति ने नई टिहरी स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति ने संस्थान के निदेशक को शासन की ओर से जारी धनराशि का संस्थान के हित में सही तरीके से उपयोग करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह चौधरी नई टिहरी पहुंचे, उन्होंने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान के लाइब्रेरी, उपकरण, अवस्थापना विकास, लैब आदि फैकल्टियों का निरीक्षण करते हुए संस्थान को और बेहत्तर बनाने को कहा। कहा प्रदेश का यह पहला एचएम कॉलेज जहां से छात्र पीएचडी कर सकेंगे। कुलपति ने कहा कि रिसर्च कार्यक्रम शुरू होने के बाद संस्थान की महत्ता और बढ़ेगी। बताया विवि छात्रों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन के विभिन्न माध्यमों से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ. यशपाल नेगी को पीजी और पीएचडी के पाठ्यक्रम का संचालन बेहत्तर तरीके से कराने को कहा। संस्थान के कर्मचारियों ने विवि कुलपति को पुरानी टिहरी और नई टिहरी का संयुक्त चित्र भेंट किया गया। मौके पर प्रदीप नेगी, अभिषेक चौहान, जसवंत जयाड़ा, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।