मोबाईल टॉवर लगाने के विरोध में फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर छ: काशीरामपुर तल्ला के लोगों ने आवासीय बस्ती में मोबाइल लगाने के विरोध में निजी कम्पनी का पुतला फूंका। लोगों का कहना है कि बस्ती के बीच में किसी भी कीमत पर मोबाइल टॉवर नहीं लगने दिया जाएगा।
मंगलवार को काशीरामपुर तल्ला के लोग नगर निगम कार्यालय के पास एकत्रित हुए। लोगों ने निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। लोगों ने कहा कि आवासियों कॉलोनियों में मोबाइल टॉवर लगाना गलत है। टावर से निकलने वाली तरंगे कॉलोनी वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। उन्होंने कहा कि निजी कम्पनी द्वारा टॉवर लगाने से पूर्व स्थानीय लोगों की राय नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर के कारण आसपास रहने वाले लोग बीमार हो जाएंगे। इससे निकलने वाली रेडिएशन से मोहल्ले के लोगों को नुकसान हो सकता है। घरों के नजदीक लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर को लेकर लोगों को इनके रेडिएशन से होने वाली बीमारियों को लेकर डर बना हुआ है। रेडिएशन से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए इस तरह के टॉवर घरों से दूर लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच में टावर नहीं लगाया जाना चाहिए। पुतला दहन करने वालों में पार्षद सूरज प्रसाद कांति, सुनील सक्सेना, विमल बिष्ट, अंकिता रावत, नेहा रावत, अनिल नेगी, सुमन रावत, उर्मिला गुसांई, शांति रावत, किरन बिष्ट, अनिल कुमार, नेहा नेगी आदि शामिल थे।