सफाई कर्मचारियों व पीआरडी जवानों के वेतन बढ़ाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड निकाय सभागार के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से नगर निगम कोटद्वार में कार्यरत सफाई कर्मचारियों व पीआरडी जवानों के वेतन बढ़ाने की मांग की है। साथ ही कोरोना काल में निगम में लगे 16 कार्मिकों को दो माह का वेतन देने की भी मांग की।
प्रदेश के मुख्यमंंत्री को भेजे ज्ञापन में गुड्डू सिंह चौहान ने कहा कि विगत कई वर्षों से मौहल्ला स्वच्छता समिति, पीआरडी जवान एवं संविदा कर्मचारी निगम के विभिन्न अनुभागों व निगम के चालीस वार्डों में सेवाएं देते आ रहे है। जब सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी की परेशानी झेल रहा था तब बाजार, बैंक, स्कूल, सरकारी कार्यालय पूर्ण रूप से बंद थे, वहीं इन कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। वर्तमान में उक्त सभी कार्मिकों को न्यूनतम वेतन दैनिक आधार पर 275 व 500 रूपये प्रतिदिन के माह में कुल कार्यदिवसों के आधार पर भुगतान किया जाता है। जबकि निगम में उपनल के माध्यम से तैनात तीन कार्मिकों को वर्ष में 12 सीएल, 2 ईएल अवकाश का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मौहल्ला स्वच्छता समिति के समस्त कार्मिकों को प्रतिदिन 500 रूपये व पीआरडी एवं संविदा कर्मियों के 750 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने के लिए नगर निगम कोटद्वार प्रशासन को निर्देशित किया जाना चाहिए।