जाम की समस्या से दिलाई जाएगी निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नव नियुक्त सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने व्यापारियों और टैक्सी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने जाम की समस्या और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाएगा और निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक को वन-वे करने का निर्णय लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल, उपनिरिक्षक लक्ष्मी सकलानी सहित वेद प्रकाश वर्मा, प्रेम सिंह रावत, गुमान सिंह, हनीफ, बृज मोहन रावत, प्रवीन सिंह, डब्बल सिंह, सत्यनारायण वेदी, संजय कुकरेती, सत्यनारायण मित्तल आदि मौजूद थे।