सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संकुल केन्द्र घेरूवा जयहरीखाल में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों की प्रबंधन समिति के 43 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, बाल अधिकार व बाल संरक्षण माध्याह्न भोजन योजना, बलिका शिक्षा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वच्छता एवं बाल स्वास्थ्य समावेशी शिक्षा, आपदा प्रबंधन में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विकास समिति की भूमिका पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में एमटीके रूप में अभिषेक कुमार यादव, जसपाल सिंह असवाल, ताजवर सिंह मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम संकुल समन्वयक चंद्रमोहन सिंह रावत की देखरेख में संपन्न हुए। इस मौके पर नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घेरूवा, संकुल समन्वयक चन्द्रमोहन सिंह रावत सीआरसी घेरूवा, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, श्रीमती सुमनलता देवी, सुरेश चन्द्र, हरि सिंह, प्रेम सिंह, रोशनी देवी, ज्योति देवी, उर्मिला देवी, अनिल, गोपालदास, शंकर प्रसाद, सत्येन्द्र असवाल, इन्द्रमोहन नेगी, मनोज कुमार, मधुवाला जुयाल, राजेश उनियाल, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।