बिग ब्रेकिंग

कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू, मिले 830 नए संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। गुरुवार को राज्य में संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए। वहीं एक दर्जन मरीजों की मौत हुई।
गुरुवार को 513 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 5742 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार पार हो गई है। कुल संक्रमित 80475 हैं। कुल मृतक 1332 हैं।
हरिद्वार में पथरीके गांव रानीमाजरा में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्रा ने बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। एडीएम ने हस्टल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वार्डन को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कहा कि छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के प्रति जागरूक कराएं।
एडीएम ने हस्टल रूम, क्लास रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, गार्डन, बच्चों का खेल मैदान एवं स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डन ने अपर जिलाधिकारी को हस्टल की सुविधाओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता नरेश शर्मा, अश्वनीपाल, दिलीप राणा, आशीष कुमार, वसीम, तस्लीम, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे है।
हरिद्वार के पोखरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को डा. गौरव डिमरी के नेतृत्व में जीआईसी पोगठा में 60 छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के सैंपल लिए गए।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल लिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार शाह, दीपा थपलियाल, सुनील किमोठी, श्रवण नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!