पंचायत के कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण
हल्द्वानी। नगर पंचायत सभागार में अधिशासी अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासियों की मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य निगरानी को आंगनबाड़ी
कार्यकर्ति्रयों व कोरोना कार्य लगे नगर पंचायत के कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया।
अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व नगर पंचायत के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि लालकुआं
में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासियों की मॉनिटरिंग व स्वास्थ्य पर निगरानी रखने को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर कार्य करना है।
साथ ही विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा लालकुआ में अब कुल 60 प्रवासी होम क्वारंटाइन हैं। इस अवसर पर पीएचसी लालकुआं के
चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे, दीवान बर्गली, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, शोनू भारती, महेंद्र कुमार मौजूद रहे।