पौड़ी जिले में कोरोना के 475 एक्टिव केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में 15 नये केस आने से मरीजों की संख्या 4520 पहुंच गई है। जिले में 475 एक्टिव केस है। जबकि 118 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है और 254 लोग होम आइसोलेशन में है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार रतनुपर सुखरौ कोटद्वार निवासी 13 वर्षीय बालिका, धु्रवपुर कोटद्वार निवासी 35 वर्षीय महिला, पदमपुर कोटद्वार निवासी 83 वर्षीय वृद्ध, श्रीकोट गंगनाली निवासी 32 वर्षीय पुरूष, सम्बल यूपी निवासी 30 वर्षीय महिला, फरीदाबाद हरियाणा निवासी 13 वर्षीय बालक, 32 वर्षीय महिला, गंगनाली श्रीकोट निवासी 29 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 17 वर्षीय बालिका, सुन्दरोली रिखणीखाल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, मेरठ यूपी निवासी 38 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय महिला, सतपुली द्वारीखाल निवासी, 46 वर्षीय महिला, मोहनचट्टी यमकेश्वर निवासी 21 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टूनेट रूप से 1 लाख 9 हजार 621 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 1 लाख 3 हजार 660 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 1 हजार 441 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में 4 हजार 520 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 4 हजार 2 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 43 की मृत्यु हुई है। जनपद में 475 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 118 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 26 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 92 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 19 लोग हैं, जिनमें 3 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 4 सीसीसी कौड़िया कैम्प में तथा 12 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 254 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 44, कोट 5, खिर्सू 73, कल्जीखाल, द्वारीखाल, रिखणीखाल ब्लॉक में 2-2, दुगड्डा 18, यमकेश्वर, थलीसैंण ब्लॉक में 8-8, पाबौ, जयहरीखाल ब्लॉक में 1-1, पौखड़ा 65, एकेश्वर, नैनीडांडा ब्लॉक में 3-3, बीरौंखाल ब्लॉक 4 सहित 15 अन्य जिलों के शामिल है।