देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1759 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 35 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 22 कोरोना के मरीज टिहरी जिले में मिले हैं। देहरादून में सात और चमोली जिले में तीन कोरोना के मामले आए हैं। उत्तरकाशी जिले में एक मरीज मिला है जबकि रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित सामने आया है।
नए कोरोना संक्रमण के आने के बाद विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुट गया है। संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएग। राहत की बात है कि आज 76 कोरोना के मरीजों ने वायरस को मात दे दी है। पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। विभाग ने आज 1054 सैंपलों को जांच के लिए भेजा है।
राहत की बात है कि विभाग को मिले 1074 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौरतलब है कि अब तक 36 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। प्रदेश में फिलहाल 707 एक्टिव केस हैं जबकि 21 मरीजों की जान जा चुकी है।