कोटद्वार में 25 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नये साल को लेकर कोटद्वार में अंग्रेजी शराब स्टॉक करने के लिए शराब माफियाओं की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं, शराब माफियाओं का नेटवर्क ध्वस्त करने में पुलिस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कोटद्वार पुलिस ने 25 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाजार में शराब की कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।
कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी के नेतृत्व में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, उपनिरीक्षक विकसित पंवार पुलिस ने कांस्टेबल चरण सिंह, सुधांशु चौधरी, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार के साथ बीती बुधवार रात को करीब पौने 9 बजे जीवानन्दपुर तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब पुलिस टीम ने एक कार की चेकिंग की तो कार से 25 पेटी (1200 पव्वे) अवैध शराब की मिली। जिस पर पुलिस ने अवैध शराब का कार को कब्जे में लिया और कार में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार व अवैध शराब एवं कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले जहां। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लेखराज निवासी खूनीबड़ थाना कोटद्वार बताया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि अभियुक्त लेखराज के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।