झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, खेती के लिये वरदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों से लेकर आमजन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। मंगलवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश बुधवार सुबह 10 बजे तक जारी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बारिश से सड़कें कीचड़ से सन गई है। इसके अलावा शीत लहर से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। बारिश के कारण लोगों घरों में कैद रहे। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
पिछले तीन दिनों से कोटद्वार में बारिश का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को जहां बूंदबादी और हल्की बारिश हुई तो वही बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई। जनवरी वैसे तो सर्दी का महीना है, लेकिन इस बार जनवरी शुरू से ही मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। कभी बूंदाबांदी तो कभी झमाझम, कभी कोहरा और धुंध तो कभी पाला ने लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है। बुधवार तड़के ही बिजली गरजने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। लोग जब उठे तो उन्हें बारिश की फुहार मिलीं। समाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। दोपहर 12 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। नये साल के पहले सप्ताह में अचानक ली मौसम की करवट से ठंड ने तापमान को और गिरा दिया है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। बारिश से पशुपालकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। काश्तकार मोहन सिंह रावत ने बताया कि बारिश से गेहूं और सब्जियों की फसल को अच्छा लाभ मिल रहा है। अगर बारिश के साथ ओला आता है तो फसलों को नुकसान हो सकता है।