पत्रकार अवनीश अग्निहोत्री बने डिजिटल वोलेंटर, एसएसपी ने किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने पत्रकार अवनीश कुमार अग्निहोत्री को डिजिटल वोलेंटर के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवनीश अग्निहोत्री को पुलिस कार्यालय पौड़ी में सम्मानित किया। एसएसपी ने अवनीश द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने, अफवाहों का खंडन करने एवं आमजन तक पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को पहुंचाने में जनपद पुलिस का सहयोग करने को कहा।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/01/06.pdf”]
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों का खण्डन करने, भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को साइबर अपराधो, कोरोना आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर डिजिटल वोलेंटर व्हटसअप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड के सभी जनपदों से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया था जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं अशोक कुमार,(आईपीएस) पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा की जाती है। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिजिटल वोलेंटर को सम्मानित भी किया जाता है। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के डिजिटल वोलेंटर अवनीश कुमार अग्निहोत्री निवासी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को पुलिस मुख्यालय स्तर से माह दिसम्बर के डिजिटल वोलेंटर चुना गया। इनके द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (फेसबुक, इन्सट्रग्राम, व्हाटसअप, ट्विटर आदि) पर नियमित रुप से एक्टिव रहते हुए लोगों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में फैल रही अफवाहों का खंडन करने में पुलिस का सहयोग किया एवं आमजन के मध्य कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरुकता फैलाने में, कोरोना वायरस के सम्बन्ध नें फैल रही झुठी खबरों का खंडन करने में भी अहम भूमिका निभाई।