फुटबाल टूर्नामेंट: यूथ गढ़वाल और पौड़ी इलेवन पहुंचे सेमीफाइनल में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के स्टेडियम मोटाढांक में चल रहे मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में यूथ गढ़वाल ने लैंसडौन को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि पौड़ी इलेवन ने कोटद्वार अंडर-19 के बीच हुए रोमांचक मैच में पौड़ी इलेवन ने 3-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मंगलवार को रामनगर व गढ़वाल राइफल और ऋषिकेश इलेवन व कोटद्वार अंडर-23 के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएगें।
सोमवार को पहले क्वाटर फाइनल मैच का शुभारंभ जितेन्द्र सिंह बिष्ट एनआईएस फुटबॉल कोच, रिटायर कैप्टन सतीश जोशी, संजय नेगी ने किया। पहला क्वाटर फाइनल मैच लैंसडौन और यूथ गढ़वाल के बीच खेला गया। पहले हॉफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई। दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमें गोल करने में असमर्थ रही। नॉक आउट का यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में यूथ गढ़वाल के सुमित सिंह व अमन रावत ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हॉफ में लैंसडौन को कई मौके मिले किंतु मौकों को गोल में बदलने में नाकाम रहे। यह मुकाबला यूथ गढ़वाल ने 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच पौड़ी इलेवन व कोटद्वार अंडर-19 के मध्य खेला गया। पहले हाफ में कोटद्वार की ओर से सौरव रावत ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हॉफ में पौड़ी इलेवन की ओर से दीपक राणा ने शानदार गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। दसरे हॉफ में स्कोर 1-1 पर बराबर होने के कारण यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, दूसरे हॉफ में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई। फिर यह मुकाबला पेनाल्टी शूट आउट में गया। पेनाल्टी शूट आउट में पौड़ी इलेवन ने 3-1 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच निर्णायक मंडल में वर्मिंग बिष्ट, शिवा चौधरी, अनीस नेगी आदि शामिल थे। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं व वरुण इस्टवाल ने सुनाया। इस अवसर पर आनंद सिंह रावत, राजे सिंह रावत, अनिल जोशी, दीपक सिंह, महेन्द्र रावत कोच एनआईएस, बीडी शर्मा मौजूद थे।