15 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र व 9 को यात्रा पास किये वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में विशेष आवश्यकता वाले 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों हेतु एक दिवसीय उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन बीआरसी सुखरौ कोटद्वार में किया गया। शिविर में 24 दिव्यांग बच्चों का उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हित, समाज कल्याण विभाग की ओर से 9 दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क यात्रा पास हेतु पास वितरित किये गये। जबकि 15 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये।
शिविर में दुगड्डा ब्लॉक के अलावा द्वारीखाल, जयहरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, एकेश्वर और यमकेश्वर ब्लॉक के 6 से 18 आयु वर्ग के 61 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु नि:शुल्क उपकरण बनाने एवं वितरण करने वाली संस्था एलिम्को कानपुर के डॉक्टर आनन्द, डॉ. चन्द्रकान्त पाण्डे, डॉ. मनीष, डॉ. श्याम मोहन शुक्ला ने जांच के उपरान्त 24 दिव्यांग बच्चों का उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हित किया। शिविर में समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजकुमार जालवाल के सहयोग से 9 दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क यात्रा पास हेतु चयनित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार, आर्थों सर्जन डॉ. अभिषेक जैन, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहित लवानिया, कार्यालय सहायक सुभाष चन्द्र ने बच्चों की गहन स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कर परामर्श दिया। साथ ही 15 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये। शिविर में उप शिक्षा/खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना मित्तल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान परियोजना पौड़ी संतोष रावत, भारत भूषण परमार, शिव प्रकाश भारद्वाज मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती सुमन गुसांई ने बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यात्रा पास वितरित किये। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उमा बुड़ाकोटी, मोहन सिंह पटवाल, श्रीमती पुष्पा रावत, श्रीमती भावना राणा, नीरज कुमार, संजय कुमार, अमीता बड़थ्वाल, विनोद पटेल, मनोज कुमार, प्रभारी संकुल समन्वयक सुरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह भंडारी, अरूण कुकरेती, जयन्ती बिष्ट, देवेन्द्र सिंह रावत, सुनील, प्रभा, नमिता रानी, विनय पाठक, किरन लखेड़ा, वेद प्रकाश खर्कवाल, जाहिद अहमद, रमेर्श ंसह, पार्थ कुमार, संदीप नेगी, आलोक कठैत आदि मौजूद थे।